हरियाणा में राज्य सभा चुनाव को लेकर जो खेल हुआ है, आने वाले दिनों के अशुभ संकेत देने के लिये काफी है । शुरू में मीडिया के ज़रिये यह फैलाया गया कि कांग्रेस के सदस्यों ने जान-बूझ कर अपने मतों को रद्द करवाया हैं । लेकिन अब जो बातें सामने आ रही हैं, उनसे पता चलता है कि यह शुद्ध रूप से वहाँ के शासक दल की ज़ोर-ज़बर्दस्ती का मामला है । सुनियोजित ढंग से चुनाव की पूरी प्रक्रिया में धाँधली की गयी है ।
मोदी जी की भाजपा पर क्रमश: हर जगह सत्ता को हथियाने का हिटलरी भूत सवार होने लगा है । अब यह सब प्रकार के हथकंडों का प्रयोग करने, ज़रूरत पड़ने पर बड़े-बड़े दंगें लगवा कर भी सत्ता तक पहुँचना चाहेगी । देश की हर, न्यूनतम जनतांत्रिक बोध वाली पार्टी को भी सतर्क हो जाने का समय आ रहा है । ये षड़यंत्रों की किसी भी सीमा तक जा सकते हैं ।
मोदी जी की भाजपा पर क्रमश: हर जगह सत्ता को हथियाने का हिटलरी भूत सवार होने लगा है । अब यह सब प्रकार के हथकंडों का प्रयोग करने, ज़रूरत पड़ने पर बड़े-बड़े दंगें लगवा कर भी सत्ता तक पहुँचना चाहेगी । देश की हर, न्यूनतम जनतांत्रिक बोध वाली पार्टी को भी सतर्क हो जाने का समय आ रहा है । ये षड़यंत्रों की किसी भी सीमा तक जा सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें