शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

‘तूफानी वर्ष 2014 और फेसबुक की इबारतें’


फेसबुक के सभी मित्रों से अपनी यह खुशी साझा करना चाहता हूं - अगले हफ्ते तक हमारी नई किताब ‘तूफानी वर्ष 2014 और फेसबुक की इबारतें’ प्रकाशित हो जायेगी।

लगभग साढ़े चार सौ पृष्ठों की यह किताब शायद अपने प्रकार की एक बिल्कुल नई और अनोखी किताब होगी। फेसबुक पर रोज-रोज लिख कर हम किस प्रकार अपने समय का एक इतिहास दर्ज कर रहे होते हैं, इस किताब से पता चलेगा। इसका महत्व शायद इसलिये भी होगा कि यह उस वर्ष 2014 का रोजनामचा है, जो भारत की राजनीति के एक तूफानी वर्ष के तौर पर हमेशा याद किया जायेगा। रोजनामचे में लेखक की अपनी आत्मगत उपस्थिति तो अनिवार्यत: होती ही है !

अनामिका प्रकाशन के पंकज शर्मा जी ने ऐसी एक अभिनव पुस्तक के प्रकाशन में जिस प्रकार के उत्साह और तत्परता का परिचय दिया है, वह सचमुच सराहनीय है। यह हार्ड बाउंड के साथ ही पेपरबैक में भी आयेगी। इसमें आए संदर्भों की लगभग चौदह पृष्ठ की सूची से प्रकाशक ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया है। अभी तक उन्होंने इसके पेपरबैक की कीमत के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। लेकिन पेपरबैक में जरूर ही किफायती मूल्य पर मिलेगी।

प्रकाशक का नाम व पता है :
Anamika Publishers and Distributors (Pvt) Ltd
4697/3, 21-A, Ansari Road,
Dariyaganj, New Delhi - 110 002
Phone : 011-23281655, 011-23270239
E Mail - anamikapublishers@yahoo.co.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें