1.एक प्रार्थना :
गूंगा बना दे भगवान
कि यातना शिविर न जाऊं
बहरा बना दे भगवान
कि रेडियो न सुन पाऊं
अंधा बना दे भगवान
कि सब अच्छा ही अच्छा लगे
गूंगा, बहरा और अंधा बना दे भगवान
कि अडोल्फ की शरण मिलें।
Dear good Lord, please make me dumb,
that I don't go to a concentration camp.
Dear good Lord please make me deaf,
that I don't tamper with the radio.
Dear good Lord please make me blind,
that I think everything is fine:
If I'm deaf and dumb and blind,
I am Adolf’s favourite child..
2.बौसेन के एक सेल में तीन कैदी बैठे थे।
एक ने दूसरे से पूछा - तुम क्यो जेल में आए?
दूसरे ने कहा - मैं हमेशा काम पर पांच मिनट पहले आता था। इसीलिये मुझे जासूस मान कर सजा दे दी गयी।
दूसरे ने पहले से पूछा - तुम कैसे आए?
पहले ने कहा - मैं हमेशा काम पर पांच मिनट लेट आता था, इसीलिये मुझ पर अन्तर्घात का आरोप लगा कर सजा दे दी गयी।
दोनों ने तीसरे से पूछा - तुम कैसे जेल में आए?
तीसरे ने कहा - मैं हमेशा ठीक वक्त पर आता था, इसीलिये उन्होंने खोज निकाला कि मेरे पास विदेशी घडि़यां हैं।
Three prisoners are sitting in the cell in Bautzen:
1. prisoner: "How come you’re in jail?"
2. prisoner: "I always came five minutes early. So I was convicted (?) of spying."
2. prisoner: "And why are you in jail?"
1. prisoner: "I always came five minutes late. So I was convicted of sabotage."
1. prisoner is turning to the third prisoner: "And now you have to tell us why you are in jail."
3. prisoner: I always came on time. So they discovered that I had West-watches."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें